2:50 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

श्री रघुनाथ जी मंदिर ( पंजाबी मंदिर ) बदांयू में श्री सुंदरकांड जी के पाठ का आयोजन

…….. श्री सुंदरकांड पाठ ………

नवरात्रि में मां दुर्गा के उपासक प्रत्येक दिन शक्ति की अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं, लेकिन कहते हैं कि अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता हनुमान जी और काल भैरव का पूजा के बिना वो फल नहीं मिल पाता.

नवरात्रि में हनुमान जी की आराधना देती है विशेष फल, एवं होती है हर मनोकामना पूरी

हनुमान जी को देवी शक्ति का परम भक्त के साथ माना जाता है कि देवी दुर्गा और हनुमान जी में माता और पुत्र का संबंध है. इसी कारण देश के शक्तिपीठों में हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा होती है।

आज 17 अक्टूबर मंगलवार साथ ही नवरात्र के शुभ अवसर पर 👉 शाम 7 बजे श्री रघुनाथ जी मंदिर ( पंजाबी मंदिर ) बदांयू में श्री सुंदरकांड जी के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। समय से पहुंच मां के साथ हनुमान जी की कृपा भी अवश्य प्राप्त करें।