नवरात्र पर 10 दिवसीय अनुष्ठान शुरू
बिल्सी तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर में नवरात्र के अवसर पर 10 दिवसीय विशेष “शारदीय नवरात्र यज्ञ अनुष्ठान” का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कुमारी तृप्ति शास्त्री ने यज्ञ कराया। अंतर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने श्रद्धालुओं को बताया कि नवदुर्गा का पवित्र संदेश स्वयं को शक्ति संपन्न बनना है संसार के भोगों का वास्तविक स्वामी बलवान होता है ! दुर्बल सदा अभागा ही रहता है ! मां दुर्गा सिंह पर सवार है यही संदेश दे रही हैं कि जैसे शेर जंगल का राजा होता है बलवान होने के कारण वैसे ही आप अपने शरीर को परिवार को और राष्ट्र को दुर्ग बनाओ, जिसमें कोई विकार कोई शत्रु प्रवेश न करने पाए। कुमारी तृप्ति शास्त्री ने कहा “नारी के नौ रूप होते हैं वह पुत्री भी होती है वह बहन भी होती है वह पत्नी होती है वह धात्री होती है वह माता होती है वह सब का कल्याण करने वाली होती है प्रत्येक स्त्री में दुर्गा है इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने भजन गए यह कार्यक्रम प्रतिदिन चलता रहेगा इस अवसर पर श्रीमती संतोष कुमारी, भावना रानी ईशा रानी, श्रीमती सरोज, कुमारी किरण पंजाब सिंह राकेश कुमार, अनिल कुमार उपाध्याय, विचित्रपाल सिंह मौजूद रहे