थाना क्षेत्र उसहैत के पथरामई बांध पर ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत, परिवार में कोहराम मचा
उसहैत थाना क्षेत्र में पथरामई बांध पर शनिवार शाम ट्रैक्टर पलटने से 24 वर्षीय चालक श्यामवीर पुत्र अजय पाल निवासी ग्राम खेड़ा जलालपुर थाना उसहैत की मौत हो गई।
वह पिछले तीन-चार दिन से बांध पर मिट्टी डाल रहा था।
शाम को तेज रफ्तार ट्रैक्टर मोड़ने पर अचानक ट्रैक्टर पलट गया।
पुलिस ने चालक का शव को कब्जे में लेकर रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सौरभ शंखधार