* उझानी बदायूं 14 अक्टूबर। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बरामयखेडा में डेंगू बुखार से आर्येंद्र सिंह 35 पुत्र हाकिम सिंह की बरेली के निजी अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बरामयखेडा निवासी आर्येन्द्र एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे। पहले गांव के ही झोलाछाप से दवा खाई। फायदा ना होने पर बुखार चेक कराया तो डेंगू की पुष्टि हुई। इलाज को परिजन आर्येन्द्र को बरेली के निजी अस्पताल ले गये। तीन दिन तक चले इलाज के दौरान मौत हो गई।मोत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। राजेश वार्ष्णेय एम के