कछला में गुंडा टैक्स पर नहीं लगी रोक, ठेकेदार के गुर्गों ने की दो लोगों से मारपीट
*****कोतवाली पुलिस ने दर्ज की दो के खिलाफ रिपोर्ट।*****
उझानी बदायूं 14 अक्टूबर । कछला में अबेध तरीके से गुंडा टैक्स बसूली पर रोक लगाने में चौकी पुलिस पूरी तरह विफल नजर आती है। उझानी के गोतमपुरी इलाके के वीरेन्द्र पुत्र राजू ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि कछला में पिछले कई माह से कछला चौराहे पर राहुल व वकील नाम के दो युवक टेम्पो चालकों से तहबाजारी के नाम जबरन 30 रूपये से 100 रूपये तक बसूल रहे हैं । बिरोध करने पर वह मारपीट करते हैं। पिछले माह भी टेक्सी ओर टेम्पो चालक शिकायत कर चुके हैं। कछला चौकी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । एक सप्ताह तक शांत रहने के बाद दोनों युवकों ने फिर से अवैध वसूली चालू कर दी। जिसका विरोध करने पर राहुल व वकील नामक युवकों ने हमारे साथ मारपीट कर कहा कि हमारे मामले में ज्यादा मत कूदो अन्यथा जान से मार दिए जाओगे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया शिकायती पत्र के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर जाँच की जा रही है ।*****एक माह पहले देनिक जागरण के पत्रकार पर भी हमला कर चुके है ठेकेदार के गुर्गे। कछला चोराहे पर अवैध गुंडा टैक्स बसूली की खबर प्रकाशित करने पर वहां के रिपोर्टर धन पाल सिंह से उनकी दुकान पर मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट ठेकेदार के गुर्गों पर दर्ज हो चुकी थी। मगर आज तक कार्रवाई नहीं हुई। लगता है कि पुलिस की मिलीभगत से ही ठेकेदार के गुर्गों के होंसले बुलंद हैं। ***** राजेश वार्ष्णेय एम के