उझानी बदायूं 14 अक्टूबर । उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 20 दिन पहले उसने अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,मैने अपने स्तर से अपनी लड़की की तलाश की। पता चला कि सहावर के कासगंज के मंगदपुर गांव निवासी अजय कुमार जिसकी ननिहाल मेरे गाँव में है वह मेरे गाँव में आता जाता भी था वह मेरी लड़की को बहला फुसलाकर कर साथ ले गया है ।
ग्रामीण ने युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर पुत्री को बरामद करने की माँग की है ।
प्रभारी निरीक्षकमनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण के द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है । जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। राजेश वार्ष्णेय एमके