*। **** भर्रा टोला के अंबेडकर पार्क के पीछे बदबू व गंदगी से निकलना दूभर।*****-*उझानी बदायूं 13 अक्टूबर। नगर के मोहल्ला गोतमपुरी के भर्रा टोला स्थित अंबेडकर पार्क के पीछे निवासी सरला देवी पत्नी भोजराज ने नगर पालिका ईओ को ज्ञापन देकर मांग की है कि अंबेडकर पार्क के पीछे नगर पालिका के कर्मचारी कूड़ा फेंक जाते हैं। उसमें से उठती दुर्गन्ध से जीना दुश्वार हे। सरला देवी ने कहा कि कूड़ा डालने की मना करने पर कर्मचारी लड़ने पर आमादा रहते हैं। उन्होंने ईओ अब्दुल शबूर को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग करते हुए। अंबेडकर पार्क के पीछे पड़े कूड़े को हटवाने की मांग की है। राजेश वार्ष्णेय एमके