थाना निनावर थाना क्षेत्र के रसुलपुर अरिल पुल नदी के पार ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक की मौके पर ही मौत, एक घायल
थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम भेजा
बदायूं के थाना विनावर क्षेत्र के रसूलपुर अरिल पुर नदी के पार ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
और एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया ।
धर्मेन्द्र उम्र 25 पुत्र गंगा सिंह निवासी नबाबगंज थाना विनावर , सतेंद्र 28 पुत्र सोहन लाल निवासी सल्लन नगर दोनों ही बाइक सवार देवचरा से धान बेचकर अपने घर जा रहे थे।
तभी
कल शाम साढ़े 6 बजे करीब
रसुलपुर अरिलपुल नदी के पार
बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई।
जिसमें में धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
और युवक सतेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया ।
जिसका का बरेली के राम मूर्ती में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है बाइक सवार युवक देवचरा से धान बेचकर अपने घर जा रहा था।
कि यह हादसा हो गया ।
थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के भेजा है।
सौरभ शंखधार