।***** उझानी बदायूं 13 अक्टूबर। शांतिकुंज हरिद्वार से आए योग गुरु श्री राम सिंह की देख रेख में गायत्री परिवार से जुड़े श्रृद्धालुओं ने मोहल्ला अहीर टोला में दीप यज्ञ किया।
2 से 05 नवम्बर तक होने वाले 108 कुण्डीय महायज्ञ की शुरुआत बीती रात दीप दान से शुरू हुई। योग गुरु राम सिंह ने सभी को योग करने के फायदे भी बताए। कहा कि करो योग रहो निरोग। वही गायत्री परिवार से जुड़े श्रृद्धालुओं ने दीप दान कर समां बांध दिया । इस मौके पर आरेन्द्र यादव,भुवनेश शर्मा, ध्रुव यादव, संजीव शर्मा, जितेंद्र यादव, नरेन्द्र शर्मा, धीरेंद्र यादव, गौरव यादव, जय पाल यादव, नेम सिंह यादव, सौरभ शर्मा,सुबोध माहेश्वरी, विजेन्द्र बहादुर सिंह, ओमकार यादव,नक्षत्रपाल ,वदन सिंह, मनोज यादव, विवेक ,प्रदीप, धर्मेंद्र, विवेक, पंकज शर्मा आदि लोग उपस्थित थे। राजेश वार्ष्णेय एम के