..।।
बदायूं। आज दिनांक 12/10/2023 को दोपहर 12 बजे मोहल्ला नई सराय स्तिथ गौमाता गौरक्षा मंच के जिला कार्यालय पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आदित्य राय सक्सेना के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष दीपक जोहरी द्वारा एक सम्मान समारोह का अयोजन किया गया जिसमें बागेश यादव को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया दीपक जोहरी ब आदित्य राय सक्सेना ने बागेश यादव को फूल माला पहना कर मनोयन पत्र भेंट कर मिस्ठन बितरान कर स्वागत किया गया इस मौके पर डा बी. के. श्रीवास्तव, एड. अनिरुद्ध राय सक्सेना. महेन्द्र गुप्ता, अंशुल गिरी, नरेश साहू, योगेश माथुर, बबलू शर्मा आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।