बदायूं। शहर के मोहल्ला फरशोरी टोला के रहने वाले पत्रकार शारिक नसीरी के बडे भाई हाजी मजहर फरशोरी लवली भाई का आज सुबह इंतकाल हो गया है। आज शाम अस्र की नमाज़ बाद छोटे सरकार के पास फरशोरी वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। हाजी मजहर फरशोरी लवली भाई के इंतकाल से परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।