थाना इस्लामनगर क्षेत्र के सखामई गांव में ट्रैक्टर चालक ने बुजुर्ग के ऊपर ट्रैक्टर चढा़कर मौत के घाट
थाना इस्लामनगर क्षेत्र के सखामई गांव के रहने वाले 65 वर्षीय मोकम सिंह पुत्र विक्रम सिंह मंगलवार को अपने घर के अंदर गेट पर चारपाई पर आराम कर रहे थे तो गांव का बच्चन सिंह पुत्र रामपालन ट्रैक्टर से शराब के नशे में कहीं जा रहा था तो शराब के नशे में उसने ट्रैक्टर के गेट के अंदर मकान से पर चढ़ा दिया जिससे मोकम सिंह घायल हो गये तो परिजन घायल अवस्था में चंदौसी लेकर गए जहां इलाज के दौरान मोकम सिंह की मौत हो गई।
उधर ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सौरभ शंखधार