उझानी में जाम के चलते संतोषी कृपा मंदिर से श्रृद्धालु बिना दर्शन वापस लौटें
अपने आराध्य के दर्शनों से मायूस श्रृद्धालुओं में रोष।
उझानी बदायूं 10 अक्टूबर:बरेली मथुरा हाइवे मोड पर स्थित संतोषी कृपा मंदिर के श्रृद्धालु आज जाम की वजह से बिना दर्शन,पूजा अर्चना के वापस लोट आऐ। इसको लेकर श्रृद्धालुओं में पुलिस प्रशासन ओर मंडी समिति के प्रति रोष है। आज तड़के ही मंदिर के सामने धर्मकांटे पर धान लदे वाहनों की वजह से लम्बा जाम लगा था। पैदल निकलना भी दूभर था। कुछ श्रृद्धालु वाईपास होकर भी दर्शनों के लिए आए तो वहां भी हाईवे पर जाम होने से बिना दर्शन ,पूजा अर्चना के ही वापस हो गये। संतोषी कृपा मंदिर के प्रबंधक व सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार मित्तल ने बताया कि आज मंदिर के सामने जाम होने से दर्शन करने वाले वापस चलें गये। मंडी प्रशासन ओर पुलिस कर्मियों को इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने की पहल करनी होगी। वर्ना किसी दिन श्रृद्धालुओं का ग़ुस्सा झेलना पड़ेगा। राजेश वार्ष्णेय एम के