6:41 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

ललेई गांव में विवाहिता की मौत

थाना क्षेत्र विनावर के ललेई गांव में विवाहिता की मौत हुई, मायका पक्ष ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया

थाना बिनावर क्षेत्र के रहमा गांव के रहने वाले सोहनलाल ने अपनी बेटी सरिता की शादी 8 साल पहले थाना कुंवरगांव क्षेत्र ललेई गांव के परकोती के बेटे राजवीर से हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी।
रविवार को थाना कुंवरगांव क्षेत्र के ललेई गांव में सरिता की बीमारी के चलते मौत हो गई।

वहीं मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर सरिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को सरिता के शव का पोस्टमार्टम कराया है वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सौरभ शंखधार