आठ दिन पहले सडक़ हादसे में घायल युवक की इलाज को ले जाते समय मौत
बदायूं। आठ दिन पहले सडक़ हादसे में घायल हुए युवक की दिल्ली इलाज को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
युवक की मौत के बाद परिजन शव को गांव ले आए और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव राजथल निवासी हेतराम (28) पुत्र बलवीर गांव में रहने वाले अपने दोस्त राकेश (27) पुत्र ज्ञान सिंह के साथ बिल्सी आ रहा था। दोनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे। बाइक हेतराम चला रहा था। जबकि राकेश पीछे बैठा था। परिजनों के अनुसार, बाइक सवार जैसे ही बिल्सी के खैरी गांव के नजदीक पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों दोस्त घायल हो गए। जिसमें हेतराम की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से बरेली रैफर कर दिया गया। वहां भी हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे लेकर दिल्ली जा रहे थे। लेकिन रास्ते में हेतराम ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिजन शव घर ले आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम को भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों की ओर से अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ तहरीर दी जा रही है।