8:43 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

9 से 13 अक्टूबर तक बदायूँ दौरे पर रहेंगी डॉ संघमित्रा मौर्य

सांसद बदायूँ डॉ संघमित्रा मौर्य पांच दिवसीय 09 से 13 अक्टूबर 2023 तक बदायूँ दौरे पर रहेंगी जिस दौरान वह अपने कैम्प कार्यालय पर जनता एवं कार्यकर्ताओ से मिलेगी तथा मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा के तहत विधानसभा बिसौली, बिल्सी, सहसवान एवं बदायूँ कार्यक्रम में शामिल होंगी, व सांसद निधि द्वारा ग्राम रघुनाथपुर, ग्राम हुसैनपुर में सीoसीo रोडो का लोकार्पण तथा बेहटा पाठक में अंत्येष्टि स्थल का शिलान्यास करेंगी। यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी निष्कर्ष प्रताप सिंह ने दी।