10:23 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बाइक बंदरों के झुड़ से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर फिसली एक युवक की हुई मौत

कोतवाली उझानी क्षेत्र के वितरोई मोड़ के पास बाइक बंदरों के झुड़ से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर फिसली एक युवक की हुई मौत, परिवार में कोहरा मचा

रविवार की सुबह आठ बजे करीब उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव चेतू नगला निवासी 25 वर्षीय किशन उर्फ गौतम पुत्र रामपाल सुबह गंगा स्नान करने के लिए कछला भागीरथ घाट गए थे।

स्नान करके वह घर वापस बाइक से लौट रहे थे।
कि इसी बीच उनकी बाइक के सामने कई बंदरों झुड़ आ गया।
जिससे बाइक बंदर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर फिसल गई।

सिर में गंभीर चोट लगने से युवक घायल अवस्था में करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा।

इधर उझानी मंडी समिति के सामने लगे जाम में एंबुलेंस आधे घंटे तक फंसी रही।

इस कारण युवक को समय रहते इलाज नहीं मिल पाया।

वहीं उन्हें उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने बदायूं के जिला अस्पताल भेज दिया।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सौरभ शंखधार