1:33 pm Friday , 31 January 2025
BREAKING NEWS

युवक की पिटाई करने में चार लोगों पर एफआईआर

**उझानी क्षेत्र के गांव बिहार हरचंद में युवक की पिटाई करने में चार लोगों पर एफआईआर।************उझानी बदायूं 7 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहार हरचंद मे चार लोगों ने राह चलते युवक की लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पिता ने गांव के चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के बिहार हरचंद निवासी गोविन्द राम ने दर्ज कराई रिपोर्ट मे गांव के ही उमेश, सुखलाल, अखिलेश,ओर नीरच पर अपने पुत्र नंदकिशोर 20 को 29-8-2023- को गांव के समीप ही घेरकर लाठी डंडो से जबरदस्त पिटाई करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। गोविन्द राम का कहना है कि गंभीर होने पर पुत्र का इलाज बरेली के प्राइवेट चिकित्सक के यहां चलने की वजह से रिपोर्ट दर्ज कराने में समय लगा। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू करदी है। राजेश वार्ष्णेय एम के