उझानी बदायूं 7 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरसुआ निवासी सुखवीर सिंह पुत्र राम औतार ने दर्ज कराई रिपोर्ट के लिखा है कि वह 29-8-2023 को अपनी बहन के साथ बाइक से बिल्सी से गांव आ रहा था कि बरामय खेडा गांव के पास पीछे से आ रही बाइक यूपी 24ए एन 3117 ने टक्कर मार दी। जिससे हम दोनों भाई बहन घायल हो गये। सुखवीर ने बताया कि तहरीर कोतवाली पुलिस को तब ही दे दी गई थी। इलाज कराकर चलने लायक होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजेश वार्ष्णेय एम के
Related Articles
उझानी सीएचसी – जब अधीक्षक ही आऐं लेट तो कर्मचारी रामभरोसे, एक चिकित्सक छोड़ सभी रुम खाली
April 28, 2025
बदायूं एक्सप्रेस की खबर का असर- आखिर कोतवाली पुलिस को दर्ज करनी पड़ी बाइक चोरी की रिपोर्ट
April 26, 2025
बदांयू एक्सप्रेस की छात्र छात्राओं से अपील -कम अंक आने पर न घबराएं, सुधार के कई रास्ते
April 26, 2025
उझानी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल कालेज के छात्र छात्राओं का मिठाई खिलाकर किया सम्मान
April 25, 2025