10:18 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

कछला में एटीएम कार्ड बदलकर उडाऐ पच्चीस हजार अज्ञात पर केस दर्ज

उझानी बदायूं 7 अक्टूबर । कोतवाली क्षेत्र कछला के गांव चंदनपुर पुख्ता निवासी ग्रामीण ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एटीएम कार्ड बदलकर पच्चीस हजार रुपए निकालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है। चंदनपुर पुख्ता निवासी नेपाल सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि कछला चोराहे पर पीएनबी बैंक के एटीएम से उन्होंने 3-8-2023 को अपने बेटे मनमोहन के एटीएम कार्ड से 25000 रुपये निकाले । उसी वक्त वहां मोजूद दो लड़कों ने चालाकी से एटीएम कार्ड बदल लिया । ओर अगले ही दिन उसमें बचे 25000 रु निकाल लिए। नेपाल सिंह ने बताया कि कल एटीएम से रूपए निकालने गया तो मालूम पडा कि मेरा एटीएम कार्ड ही बदल लिया गया है। उन्होंने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन दोनों युवकों को पहचानने की बात कही है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कछला बैंक के एटीएम की सीसीटीवी फुटेज जुटाने को कार्रवाई शुरू कर दी है। राजेश वार्ष्णेय एम के