उझानी बदायूं 7 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला दौलत के नत्थू कश्यप पर उसके ही ससुर ने बेटी से मारपीट करने ओर घर से निकालने की घमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीलीभीत के जहानाबाद कोतवाली के गांव लडोरी खेडा निवासी ब्रज नंदन पुत्र दयाराम ने कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला दौलत निवासी अपने ही दामाद नत्थू कश्यप पर अपनी बेटी रेनू ओर बच्चों से शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। ब्रजनंदन का आरोप है कि नत्थू आए दिन शराब पीकर बेटी व उसके बच्चों से मारपीट करता है । ओर कहता है कि घर से बाहर कर दूंगा। बेटी रेनू ने मोबाइल से सूचना दी तो कोतवाली आकर दामाद पर घरेलू हिंसा में मुकदमा पंजीकृत कराया है। राजेश वार्ष्णेय एम के