**उझानी में पुलिस ने दो मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाऐ, मुअज्जिन पर रिपोर्ट दर्ज़।************दो सुराही लगाकर तेज आवाज में लग रहीं थी अजान। ध्वनि प्रदूषण कानून के तहत मुकदमा दर्ज।************ उझानी बदायूं 7 अक्टूबर। नगर के गंजशहीदा इलाके सहित चट्टईया की मस्जिदों पर तेज आवाज में लग रही अज़ान को पुलिस ने गलत मानते हुए। दोनों मस्जिदों के मुअज्जिन ( अज़ान लगाने वाले )के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक एक लाउडस्पीकर हटा कर तेज आवाज में ना बजाने की हिदायत दी है। दर्ज़ एफआईआर के मुताबिक कोतवाली के हेड कांस्टेबल लवकुश, अनिल छोंकर, बलराम ओर निशांत कुमार ने गस्त के दौरान बकरी नखासा ओर बरकाती मस्जिद चट्टईया मे मानक 55 डैसेविल से ज्यादा आवाज में अज़ान लगती पाऐ जाने पर अब्दुल जकी पुत्र अहमद मियां ओर मुनाजिर खां पुत्र मुश्ताक के खिलाफ कोतवाली में ध्वनि प्रदूषण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। व दोनों मस्जिदों से एक एक लाउडस्पीकर हटाकर चेतावनी दी है कि साउंड कम खोलकर अज़ान लगाऐ। राजेश वार्ष्णेय एम के