डा0 एस.एन. गोविल दम्पत्ति डकैती कांड में 25,000 रुपये पुरुस्कार घोषित अपराधी समेत 02 वांछित अभि0गण गिरफ्तार,
घटना से सम्बन्धित 3260 रुपये बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डा0 श्री ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर श्री आलोक मिश्र के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 16/08/2023 कों शिव कुटीर जोगीपुरा में लावेला चौराहा के पास डॉ0 एस.एन. गोविल के आवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर घर में की गई लूटपाट में शामिल 02 वांछित अभि0गण को गिरफ्तार किया गया है ।
घटना क्रम :- दिनांक 16/08/2023 को शाम के समय थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा शिव कुटीर जोगीपुरा में डा0 एस.एन. गोविल के आवास पर बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की घटना की गई थी । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं 337/2023 धारा 395 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । प्रकाश मे आये फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 श्री ओ0पी0 सिंह द्वारा अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की 02 टीमे बनाकर निर्देशित किया गया था ।
दिनांक 06/10/2023 को आरटीओ आफिस के पास डकैतीकांड में वांछित अभि0गण 1. निर्मल पुत्र गज्जन सिंह नि0 ग्रा0 कालके थाना धनौला जनपद बरनाला पंजाब (पुरुस्कार घोषित) 2. राजकुमार उर्फ राजू पुत्र सतपाल नि0 ग्रा0 बोरा थाना सलेम टावरी जनपद लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार कर घटना से सम्बन्धित 1890 रुपये व 1370 रूपये बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभि0 का नाम व पता-
1. इनामिया अभियुक्त निर्मल पुत्र गज्जन सिंह नि0 ग्रा0 कालके थाना धनौला जनपद बरनाला पंजाब (पुरूस्कार 25000 रुपये घोषित ),
2. राजकुमार उर्फ राजू पुत्र सतपाल नि0 ग्रा0 बोरा थाना सलेम टावरी जनपद लुधियाना पंजाब ।
बरामदगी का विवरण-
1. 3260 रुपये ।
अभि0 का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 238/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली,
2. मु0अ0सं0 671/2018 धारा 120 बी 201/34/342/394/411 भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली,
3. मु0अ0सं0 797/2018 धारा 3/25 आयूध अधिनियम थाना बारादरी जनपद बरेली,
4. मु0अ0सं0 337/23 धारा 395/412 भादवि थाना कोतवाली जनपद बदायूं,
5. मु0अ0सं0 671/2018 धारा 120बी,201,34,342,394,411 भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली,
6. मु0अ0सं0 238/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली,
7. मु0अ0सं0 238/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली,
8. मु0अ0सं0 971/2016 धारा 395/412 भादवि थाना कटरा जनपद शाहंजहापुर,
9. मु0अ0सं0 1060/2016 धारा 47/48/149/307/398/401/414/482 भादवि थाना कटरा जनपद शाहंजहापुर,
10. मु0अ0सं0 1541/2016 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट भादवि थाना कटरा जनपद शाहंजहापुर,
11. मु0अ0सं0 27/2015 धारा 147/148/149/307 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटार जनपद शाहंजहापुर,
12. मु0अ0सं0 153/2017 धारा 386 भादवि 67 आईटी एक्ट थाना सुभाषनगर जनपद बरेली,
13. मु0अ0सं0 224/2017 धारा 376/386/507 भादवि 67 आईटी एक्ट थाना सुभाषनगर जनपद बरेली,
14. मु0अ0सं0 14/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट एक्ट थाना काठ जनपद शाहंजहापुर,
15. मु0अ0सं0 1581/2016 धारा 147/148/149/307/314/420/467/468/471 भादवि थाना काठ जनपद शाहंजहापुर,
16. मु0अ0सं0 337/2023 धारा 395/412 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बदायूं ।
घटना अनावरण व बरामदगी मे सम्मिलित टीम-
एसओजी/सर्विलांस टीम थाना कोतवाली पुलिस
उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी,
हे0का0 संजय सिंह, हे0का0 मुकेश कुमार, हे0का0 सचिन कुमार झा, हे0का0 विपिन कुमार, हे0का0 शराफत हुसैन, हे0का0 लोकेन्द्र कुमार, हे0का0 सचिन कुमार, का0 अरविन्द कसाना, का0 भूपेन्द्र, का0 आजाद, का0 कुशकान्त, का0 मनीष कुमार । प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिह थाना कोतवाली,
निरीक्षक अपराध गंगा सिंह, उ0नि0 सोमवीर सिंह,
उ0नि0 अनित कुमार, का0 413 मोहित कुमार, का0 1608 सोमेन्द्र धामा थाना कोतवाली जनपद बदायूं ।