10:07 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

चालक ने 7 साल के बच्चे के ऊपर ट्रैक्टर चढ़़ाकर मौत के घाट उतारा

थाना इस्लामनगर क्षेत्र के रुदायन गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर चलाने से मना किया तो चालक ने 7 साल के बच्चे के ऊपर ट्रैक्टर चढ़़ाकर मौत के घाट उतारा

थाना इस्लामनगर क्षेत्र के रुदायन गांव में कुंवररपाल तेज रफ्तार ट्रैक्टर चला रहा था तो बृजेश कुमार गौतम ने उससे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चलाने से मना किया इसी बात को झगड़ा हो गया तो ब्रजेश कुमार गौतम ने कुंवरपाल के चपत मार दिया।

उसके बाद 15 सितंबर को ब्रजेश कुमार गौतम का 7 वर्षीय पुत्र अभिनव उर्फ अभि घर के बाहर खेल रहा था कि तभी कुंवरपाल ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढाकर कर मौत के घाट उतार दिया।

जब उन्होंने इस मामले में थाने में शिकायत की तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और न ही मुकद्दमा लिखा गया।

तो वह थक हारकर घर बैठ गया और बच्चे को गांव में ही दफना दिया।

जब इस मामले में उन्होंने जिलाधिकारी से पोस्टमार्टम कराने को कहा तो जिलाधिकारी के आदेश पर बच्चें के शव को कब्र से निकाल कर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
फिल्हाल परिजनों ने अभी की हत्या की आशंका व्यक्त की है।
फिल्हाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सौरभ शंखधार