8:59 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

टूटा बिजली पोल न बदले जाने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

टूटा बिजली पोल न बदले जाने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

वार्ड संख्या 11 में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ के वार्ड संख्या 11 में पिछले कई माह से एक बिजली जर्जर होकर नीचे से टूट गया है। जो लोगों ने एक रस्सा से बांध कर रोक रखा है। विभाग को इसको बदले जाने को लेकर कई बार सूचना दी गई है। मगर किसी ने इसको नहीं बदला है। जिससे वार्ड में इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। आज इसी को लेकर वार्ड के लोगों ने एकत्रित होकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बिजली पोल को बदलवाने की मांग की है। वार्ड के लोगों का कहना है कि पिछले कई माह से उक्त बिजली पोल जर्जर अवस्था में टूटा हुआ है। जिसे लोगों ने रस्सी से बांध रोक रखा है। जो कभी भी तेज हवा में गिर सकता है और वार्ड में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पोल को बदलवाए जाने को लेकर उन्होने कई बार स्थानीय बिजलीघर पर इसकी सूचना कई बार दी है। मगर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। आज गुस्साएं लोगों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम से शीघ्र बिजली पोल बदलवाए जाने की मांग की। इस मौके पर इकरार, चांद बाबू, बसरुद्दीन, मोहनलाल, फूलवती, मीरा देवी, श्याम लाल, भगवानदास, बाबूराम, तिलक सिंह, शालिनी, खुशबू, रवि आदि मौजूद रहे।