प्रधानमंत्री महोदय द्वारा टी बी मुक्त पंचायत एवं फैमिली केरगिवर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य समाज से टी बी की बीमारी को भारत से 2025 तक समाप्त करना है,जिसके अंतर्गत आज जनपद बदायूं के 10 ब्लॉक के 30 प्रतिभागियों को प्रतिभाग करना था जिसमे 2 प्रतिभागी स्वास्थ्य विभाग एवं एक प्रतिभागी पंचायत विभाग से लिया गया है प्रशिक्षण अचल प्रशिक्षण केद्र जिला महिला चिकित्सालय बदायूं में हर ब्लॉक से चयनित 3 मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कराया गया प्रशिक्षण डॉ विनेश कुमार जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ मानस शर्मा डब्लू एच ओ कंसलटेंट एवं बृजेश राठौर एस टी एस के द्वारा दिया गया टी बी मुक्त पंचायत घोषित करने के लिए सबसे पहले पंचायत की शुरुआती बैठक करना है, टी बी मुक्त पंचायत करने की तैयारी, ग्राम पंचायत को अपना टी बी मुक्त पंचायत का दावा ब्लॉक पंचायत के माध्यम से जिला क्षय रोग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा जिला टीम द्वारा दावों का सत्यापन टी बी मुक्त पंचायत की घोषणा और अंत में प्रमाण पत्र जारी करना टी बी मुक्त पंचायत पहल की रिकॉर्डिंग एवं रिपोर्टिंग करना शामिल हैं l हम किसी ग्राम पंचायत को टी बी मुक्त तब कहेंगे जब उस ग्राम पंचायत में 1000 की आबादी पर कम से कम 30 संभावित टी बी के मरीजों की जांच हो ग्राम पंचायत में 1000 की आबादी पर एक या एक से कम टी बी का मरीज निकला हो,टी बी के उपचार की सफलता दर 85 प्रतिशत से अधिक हो जो टी बी के मरीज निकले हैं उनमें से दवा संवेदनशीलता की जांच दर 60% से अधिक हो निश्चय पोषण योजना शत प्रतिशत एवं प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टी बी मरीजों द्वारा प्राप्त पोषण संबंधी सहायता शत प्रतिशत हो तब हम मानेंगे कि संबंधित ग्राम पंचायत टी बी मुक्त हुई है यह प्रशिक्षण कल 6 अक्टूबर को भी कराया जाएगा जिसमें बाकी बचे हुए ब्लॉक केअधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे