9:18 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

अतुल वार्ष्णेय एवं अर्पित शर्मा सम्मानित

6 माह से निरंतर सामुहिक विशाल हनुमान चालीसा का पाठ जारी
बिल्सी
नगर के सिरसौल चौराहे स्थित देववाणी मंदिर पर राष्ट्रीय बजरंग दल एवं नगर के गणमान्य लोगों द्वारा पिछले छह माह से प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक विशाल हनुमान चालीसा का पाठ निरंतर किया जा रहा है। जिसमे दूर दराज के लोग भी निरंतर पहुँच रहे है।मंगलवार को राष्ट्रीय बजरंग दल बिल्सी द्वारा आयोजित सामूहिक विशाल हनुमान चालीसा के भव्य आयोजन में मुख्य यजमान के रूप में अतुल वार्ष्णेय एवं अर्पित शर्मा रहे जिनको निखिल सक्सेना एवं शुभम शर्मा द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का पाठ किया गया फिर आरती की गई ततपश्चात राम नाम की माला का पाठ कर प्रसाद वितरित किया गया।