6:17 am Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

09 से 13 अक्टूबर तक विकासखंड में आयोजित होंगे मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम

बदायूँ : 05 अक्टूबर। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि आजादी का अमृत महोत्सव योजना अंतर्गत खंड विकास अधिकारी द्वारा अपने-अपने विकासखंड में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का मुख्य कार्यक्रम आयोजित करने हेतु 09 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक तिथियां निर्धारित की गई है, निर्धारित तिथियों के अनुसार 09 अक्टूबर को वज़ीरगंज एवं अम्बियापुर, 10 अक्टूबर को जगत, सहसवान, कादरचौक एवं उझानी, 11 अक्टूबर को इस्लामनगर, आसफपुर एवं दहगवां, 12 अक्टूबर को म्याऊ, बिसौली तथा 13 अक्टूबर को सालारपुर, उसावां, समरेर, दातागंज में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि समस्त विकास खण्डों में आयोजित होने वाले तिथिवार कार्यक्रमों में सभी आमंत्रित हैं और अपनी सुविधानुसार कार्यक्रमों में उपस्थित हो सकते हैं।