10:10 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बांस से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को टक्कर मारी एक की मौत एक घायल

थाना मूसाझाग क्षेत्र के सैजनी गांव के पेट्रोल पंप के पास बांस से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को टक्कर मारी एक की मौत एक घायल हुआ

वजीरगंज थाना क्षेत्र के खुर्रमपुर भमोरी निवासी 45 वर्षीय पप्पू पुत्र पतीराम अपनी पत्नी के साथ तीन दिन पहले साढू के घर किशनी मेहरा गांव गया था।
बुधवार को पप्पू साढू के घर से कीवी फल लेने गया उसके बाद सैजनी गांव में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा कर साढू के घर जा रहा था तभी रास्ते में उसने भूरा पुत्र नन्हे निवासी कलान कस्बा जिला शाहजहांपुर को लिफ्ट देकर अपनी बाइक पर बैठा लिया कि कुछ दूर ही चला होगा कि सैजनी गांव के पेट्रोल पंप के पास बांस से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमें पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई और भूरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने पप्पू के शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है और भूरा को अस्पताल में भर्ती कर दिया।

फिल्हाल पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सौरभ शंखधार