बदायूं – राष्ट्रीय विकलांग की मासिक पंचायत मालवीय आवास पर संपन्न हुई पार्टी के चौथी बार जिलाध्यक्ष बनने पर जिला अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। पार्टी के पदाधिकारी ने जिला अध्यक्ष की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी ने मेरी मेहनत और मुझ पर भरोसा देखते हुए .चौथी बार जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है पार्टी को हमेशा आगे बढ़ते हुए पार्टी द्वारा किए गए सभी कार्यों में .रुचि लेते हुए दिव्यांगों को न्याय व अधिकारों के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा और जिसके लिए पार्टी के सभी सदस्य पदाधिकारी व राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया आज एक मांग पत्र जिला अध्यक्ष ने जिला अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा जिसमें दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं को पूरा करने के लिए पत्र भेजा गया जिसमें प्रमुख मांगे हैं विकलांगों का रुका हुआ बिजली बिल माफ किया जाए अथवा विकलांगों के .प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाकर .सचिव द्वारा जांच कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं विकलांगों को सर्टिफिकेट परमानेंट किए जाएं ग्रामीण क्षेत्रों में विकलांगों को आवास से वंचित किया जा रहा है और पात्रों विकलांगों को आवासदिलाने में दलाल हावी है इसकी शीघ्र जांच की जाए इसमें आवास के नाम पर शुल्क की मांग की जाती है उसकी जांच कर कर शीघ्र ऐसे भ्रष्ट रोजगार सेवक पंचायत सहायक प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाए फुटवाथ पर बैठे दिव्यांगओं को नगर पालिका द्वारा जगह आवंटित की जाए राजेश कुमार बागरे ने कहा कि फ्री यात्रा की सुविधा पर ड्राइवर कंडक्टर रोडवेज कर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही जाए आयदिन साथ गाली गलौज का प्रयोग करते हैं इसको देखते हुए जिले की रोडवेज रोडवेज बसों में कैमरे की व्यवस्था की जाए महंगाई के दौर में पेंशन को शीघ्र ₹6000 प्रतिमा किया जाए साथ राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के संगठन के पदाधिकारी को डीएम कमेटी अथवा विकास भवन के दिव्यांग सहायता ग्रुप में जोड़ा जाएं जिससे दिव्यांगों को सुविधा का लाभ मिल सके इस मौक पर बाबा जी सतपाल विनोद राजेश वागरे कुसुम देवी भीम सिंह राम रतनसर्वेश कुमारमदनलाल कल्लू सिंह ताहिर अहमद मुन्नी देवी लॉन्ग श्री चंद्रभान महेश पाल दिनेश कुमारअन्य मौजूद रहे ।