8:11 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

सहसवान क्षेत्र में बेकाबू बाइक डिवाइडर से जा टकराई

कोतवाली क्षेत्र सहसवान क्षेत्र में बेकाबू बाइक डिवाइडर से जा टकराई
हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हुई
थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया

परिजनों का आरोप है कि किसी ने युवक पर हमला कर उस हमले में युवक की जान चली गई।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है ।
कोतवाली क्षेत्र सहसवान के गंगापुर गांव निवासी जोगराज (30) बाइक से मंगलवार को सहसवान की बाजार करने आया था।
यहां से दोपहर को वह वापस घर लौट रहा था।
रास्ते में सालिकनगला गांव के ढाबे के पास बाइक अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई।

हादसे में जोगराज गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस उसे सीएचसी लेकर पहुंची, यहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

युवक की जेब में निकले मोबाइल से पुलिस ने परिवार वालों को हादसे की सूचना दी तो परिजन भी रोते-बिलखते सीएचसी पर जा पहुंचे।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही हादसाग्रस्त बाइक कब्जे में ले ली है।
इधर, पोस्टमार्टम हाउस पर युवक के भाई का कहना है कि संभवतः किसी ने पीछे से उसके सिर में लोहे का एंगिल मारा, इसी कारण जान गई है। हालांकि किसी रंजिश से परिजनों ने इंकार किया है।

सौरभ शंखधार