कोतवाली क्षेत्र सहसवान क्षेत्र में बेकाबू बाइक डिवाइडर से जा टकराई
हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हुई
थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया
परिजनों का आरोप है कि किसी ने युवक पर हमला कर उस हमले में युवक की जान चली गई।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है ।
कोतवाली क्षेत्र सहसवान के गंगापुर गांव निवासी जोगराज (30) बाइक से मंगलवार को सहसवान की बाजार करने आया था।
यहां से दोपहर को वह वापस घर लौट रहा था।
रास्ते में सालिकनगला गांव के ढाबे के पास बाइक अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई।
हादसे में जोगराज गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस उसे सीएचसी लेकर पहुंची, यहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
युवक की जेब में निकले मोबाइल से पुलिस ने परिवार वालों को हादसे की सूचना दी तो परिजन भी रोते-बिलखते सीएचसी पर जा पहुंचे।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही हादसाग्रस्त बाइक कब्जे में ले ली है।
इधर, पोस्टमार्टम हाउस पर युवक के भाई का कहना है कि संभवतः किसी ने पीछे से उसके सिर में लोहे का एंगिल मारा, इसी कारण जान गई है। हालांकि किसी रंजिश से परिजनों ने इंकार किया है।
सौरभ शंखधार