10:14 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

घोंचा पुल के पास मिले अज्ञात बुर्जुग के शव

थाना सिविल क्षेत्र के घोंचा पुल के पास मिले अज्ञात बुर्जुग के शव की सुंदरनगर गांव के गुलाब सिंह के रूप में शिनाख्त हुई

एक अगस्त को थाना सिविल थाना क्षेत्र के घौंचा पुल के पास मिला था बुजुर्ग का शव

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के घोंचा पुल के पास 1 अक्टूबर को एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला था जिस पर पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की मोर्चरी में रखवा दिया था और शिनाख्त शुरू कर दी थी।

वहीं थाना अलापुर क्षेत्र के सुंदर नगर गांव के 72 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र हुलास सिंह के रूप में शिनाख्त हुई।

परिजनों ने बताया कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह अक्सर घर से निकल जाया करते थे।
जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी परिजनों ने उन्हें कई जगह ढूंढा लेकिन वह नहीं मिले।
किसी तरह परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे और अज्ञात बुजुर्ग के शव की गुलाब सिंह के रूप में शिनाख्त हुई।

फिल्हाल पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

सौरभ शंखधार