10:06 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुआ शास्त्री जयंती समारोह

*लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच ट्रस्ट, जिला बदायूँ द्वारा आयोजित हुआ श्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह*

02 अक्टूबर, बदायूँ | स्थानीय महर्षि दयानंद विद्यालय कल्याण नगर में लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच ट्रस्ट द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चो द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के बारे में रचनाएं प्रस्तुत की गई। लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के जिला प्रभारी मनोज जौहरी ने बताया कि जय जवान जय किसान का नारा उस समय दिया जब श्री लाल बहादुर शास्त्री जी देश के प्रधानमंत्री थे पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ था हमारा देश खाद्दान की समस्या से जूझ रहा था तब उन्होंने देश वासियों से एक दिन व्रत रखने को कहा था व अधिक से अधिक जमीन पर फसल उगाने का आव्हान किया था ताकि हम कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने बताया कि हमारा संगठन शास्त्री जी की विचारधारा, ईमानदारी, सादगी एवं राजनीतिक मानदंडों का प्रचार प्रसार करेगा। कार्यक्रम में नगर पालिका सभासद मोहित सक्सेना,वरिष्ठ नागरिक के.के. सक्सेना,एड. अनिरुद्ध राय सक्सेना को सम्मनित किया गया। अनिरुद्ध राय सक्सेना ने कहा कि जल्दी ही एक आंदोलन के रूप में कार्य कर शास्त्री जी के विचारो पर चलने को लोगों से आव्हान किया जाएगा। अंत में विद्यालय की प्रबंधिका शशि आर्य जी ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।