10:08 pm Thursday , 20 February 2025
BREAKING NEWS

कुईया की ढांग में दबकर मजदूर की मौत, मचा कोहराम

कोतवाली उझानी थाना क्षेत्र के हरहरपुर गांव में कुईया की ढांग में दबकर मजदूर की मौत, मचा कोहराम

रविवार शाम उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव हरहरपुर के रहने वाले 35 वर्षीय महेंद्रपाल पुत्र पुन्नी लाल गांव में हरप्रसाद के खेत में कुईया की ईंटे निकाल रहा था तभी अचानक कुईया की ढांग गिर गई जिसमें मजदूर महेंद्र दब गया ।

मजदूर के दबने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और वहां भीड जुट गई और पुलिस को सूचना दी ।

पुलिस ने तीन घंटे रेस्क्यू चलाकर ढांग में दबे मजदूर को बाहर निकालकर उसे उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार 11 बजे पोस्टमार्टम कराया है।

सौरभ शंखधार