10:04 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस का आयोजन

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय प्राचार्या प्रो० स्मिता जैन की अध्यक्षता में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती तथा अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या जी ने गांधीजी तथा शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने गांधी जी व शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित कर सर्व धर्म समभाव की प्रार्थना की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय प्राचार्या ने कहा कि महात्मा गांधी जी के जीवन का सिद्धांत सत्य एवं अहिंसा के पथ पर चलना था तथा यही संदेश उन्होंने धरती वासियों को भी दिया उनका कहना था की संपूर्ण विश्व का संचालन प्रेम से ही हो सकता है। इसीलिए हम सभी को सत्य एवं अहिंसा के पथ पर चलते हुए अपने कर्मों को करते रहना चाहिए। लाल बहादुर शास्त्री के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्री जी हमारे आजाद देश के द्वितीय प्रधानमंत्री थे उन्होंने देश के जवानों और किसानों को अपने कर्म और निष्ठा के प्रति सुदृढ़ रहने और देश को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से ‘जय जवान, जय किसान ‘ का नारा दिया था। इसके बाद सफिया, सुमायरा, तैबा, सुखदेवी सहित अन्य छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी पर कविता पाठ किया तथा अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० भावना सिंह ने स्वयंसेविकाओं को अपने घर, पास-पड़ोस, महाविद्यालय परिसर, समस्त सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलवाई तत्पश्चात महाविद्यालय से स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकलवाई। इसी क्रम में छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया। कार्यक्रम के दौरान समस्त महाविद्यालय परिवार से अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ।