आज दिनांक 02-10-2023 को पुलिस लाइन में #राष्ट्रपिता_महात्मा_गांधी_जी व #लाल_बहादुर_शास्त्री_जी की जयंती के शुभ अवसर पर इन महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई एवं उनके आदर्शों, सिद्धान्तो व सद्विचारो को अपनाने के लिए प्रेरित किया।