10:34 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

पशु को लेकर चले दो पक्षों में लाठी डंडे और भाला, भाला लगने से एक व्यक्ति घायल

पशु को लेकर चले दो पक्षों में लाठी डंडे और भाला, भाला लगने से एक व्यक्ति घायल

पक्ष के पशुपालक पिता-पुत्र ने दूसरे पक्ष के पशुओं को भाला मारकर किया घायल

छेड़छाड़
दो पक्षों के पशुओं में हुआ संघर्ष,एक पक्ष के पशुपालक पिता-पुत्र ने दूसरे पक्ष के पशुओं को भाला मारकर किया घायल

आरोपी पिता-पुत्र के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

सहसवान।थाना कोतवाली सहसवान सीमा स्थित ग्राम सिलहरी में पशुपालक के घर मैं बंधी हुई भैंसों के निकट दूसरे पशुपालक की अचानक पहुंची भैंस से दोनों पशुओं में जमकर संघर्ष हो गया संघर्ष की जानकारी मिलते ही एक पशुपालक के पिता पुत्र ने दूसरे पशुपालक की भैंस एवं उसके कटरे पर प्राण घातक भाले से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया साथ ही विरोध करने पर घायल हुए पशुपालक के साथ आरोपी पशुपालक ने जमकर गाली गलौज मारपीट की तथा जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

जानकारी के मुताबिक सीमा विधवा सत्यपाल सिंह की भैंस तथा उसका कटरा घर में बंधे हुए थे कि अचानक पड़ोसी रक्षपाल की भैंस खुलकर मेरी भैंस के निकट पहुंच गई जहां दोनों भैंसे में जमकर संघर्ष हुआ संघर्ष को सुनकर रक्षपाल पुत्र सोनी उदयवीर पुत्र राजपाल हाथों में भाला लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए तथा मेरी भैंस एवं उसके कटरे को भाला से प्रहार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया विधवा सीमा ने दोनों आरोपी पिता पुत्र के विरुद्ध धारा 504/506 तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 में आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी हैl

/रविशंकर