थाना उसहैत क्षेत्र के गांव चैतू नगला निवासी 40 वर्षीय रामौतार पुत्र श्रीपाल अपनी ननसाल थाना उसहैत क्षेत्र के रौता गांव में रहने लगा था और अपने गांव चैतू नगला आता-जाता रहता था वह गुरुवार को कासगंज में तारीख करने गया था उसके बाद वह अपने घर चैतू नगला रुक गया और और शुक्रवार को सुबह 6 बजे उठकर साइकिल से अपनी ननसाल रौता गांव जा रहा था कि थाना कादरचौक क्षेत्र के भकौड़ा गांव के पास कार ने साइकिल सवार रामौतार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे रामौतार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को रामौतार के शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सौरभ शंखधार