1:25 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

कार ने साइकिल सवार को टक्कर मारी साइकिल सवार की मौत हुई

थाना उसहैत क्षेत्र के गांव चैतू नगला निवासी 40 वर्षीय रामौतार पुत्र श्रीपाल अपनी ननसाल थाना उसहैत क्षेत्र के रौता गांव में रहने लगा था और अपने गांव चैतू नगला आता-जाता रहता था वह गुरुवार को कासगंज में तारीख करने गया था उसके बाद वह अपने घर चैतू नगला रुक गया और और शुक्रवार को सुबह 6 बजे उठकर साइकिल से अपनी ननसाल रौता गांव जा रहा था कि थाना कादरचौक क्षेत्र के भकौड़ा गांव के पास कार ने साइकिल सवार रामौतार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे रामौतार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को रामौतार के शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सौरभ शंखधार