3:34 am Thursday , 27 February 2025
BREAKING NEWS

कुंवरगांवधाम में विराजे गणेश जी की प्रतिमा का हुआ कछला गंगा घाट पर हुआ विसर्जन

विसर्जन से पहले धूमधाम के साथ नगर में निकाली गई शोभायात्रा

कुंवरगांव संवाददाता

नगर कुंवरगांव में साप्ताहिक बाजार के निकट स्थित श्री खाटूश्यामजी मंदिर पर गणेश चतुर्थी को बिराजे भगवान गणेश जी की प्रतिमा का गुरूवार को कछला गंगा घाट पर विधिविधान के साथ विसर्जन किया गया, इससे पहले नगर में धूमधाम के साथ डीजे की धुन पर सुंदर-सुंदर भजनों के साथ शोभायात्रा निकाली गई, यह शोभायात्रा खाटुधाम कुंवरगांव से प्रारंभ होकर साप्ताहिक बाजार चौरहे,कुंवरगांव थाना,मुख्य चौरहे,पोरवाल मार्केट,सर्राफा बाजार,मुख्य बाजार,रामलीला मैदान,मौर्य समाज,होली चौक होते हुए मुख्य चौरहे पर पहुंची, जिसके बाद यह शोभायात्रा कछला गंगा घाट के लिए रवाना हुई इस दौरान सैकडों की संख्या में युवा तथा महिलाएं,बच्चे तथा श्याम भक्त मौजूद रहे