विसर्जन से पहले धूमधाम के साथ नगर में निकाली गई शोभायात्रा
कुंवरगांव संवाददाता
नगर कुंवरगांव में साप्ताहिक बाजार के निकट स्थित श्री खाटूश्यामजी मंदिर पर गणेश चतुर्थी को बिराजे भगवान गणेश जी की प्रतिमा का गुरूवार को कछला गंगा घाट पर विधिविधान के साथ विसर्जन किया गया, इससे पहले नगर में धूमधाम के साथ डीजे की धुन पर सुंदर-सुंदर भजनों के साथ शोभायात्रा निकाली गई, यह शोभायात्रा खाटुधाम कुंवरगांव से प्रारंभ होकर साप्ताहिक बाजार चौरहे,कुंवरगांव थाना,मुख्य चौरहे,पोरवाल मार्केट,सर्राफा बाजार,मुख्य बाजार,रामलीला मैदान,मौर्य समाज,होली चौक होते हुए मुख्य चौरहे पर पहुंची, जिसके बाद यह शोभायात्रा कछला गंगा घाट के लिए रवाना हुई इस दौरान सैकडों की संख्या में युवा तथा महिलाएं,बच्चे तथा श्याम भक्त मौजूद रहे