कोतवाली क्षेत्र के मथुरिया चौक पर आटो से गिरकर युवक घायल हो गया
घायल युवक को साथियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है
युवक जूलूस देख रहा था उस वक्त हादसा हो गया।
थाना कोतवाली क्षेत्र के सोता मौहल्ला निवासी फैसल 23 पुत्र शकील अहमद निवासी सोता मौहल्ला
मथुरिया चौक के पर युवक खड़े ऑटो पर बैठा था तभी ऑटो अचानक चालू हो गया जिससे युवक गिर कर घायल हो गया ।
युवक के साथियों ने घायल जो जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
सौरभ शंखधार