10:43 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

लाठी डंडा मार कर किया घायल

थाना कादर चौक के लभारी गांव में मामूली कहासुनी होने पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति को सब्बल और लाठी डंडा मार कर घायल किया

थाना कादरचौक क्षेत्र के लभारी गांव में मामूली कहासुनी होने पर तीन लोगों ने 45 वर्षीय अवधेश पुत्र रामौतार को सब्बल और लाठी डंडा मार कर घायल कर दिया।
इस मामले में पीड़ित ने थाना पुलिस से शिकायत की है।

थाना पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षा कराया है और मामले की जांच करती है।

सौरभ शंखधार