12:49 am Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

सहसवान कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार

सहसवान कोतवाली पुलिस द्वारा एक नफर गिरफ्तार

सहसवान( बदायूँ)

कोतवाली सहसवान के नेतृत्व में चलाये जा रहे तलाश वांछित / वारंटी अभि0गण अभियान के तहत थाना सहसवान पुलिस द्वारा आज दिनांक 27.09.2023 को एक नफर वारंटी अभि0गण *वाजिद पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम हिंडोर थाना सहसवान जनपद बदायूं संबंधित वाद.स. 120/2019 धारा 452/323/324 भादवि संबंधित माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सहसवान जनपद बदायूं* को गिरफ्तार किया गया । वारंटी अभि0 उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उप0नि0 श्री रजनीश कुमार
2.HC 783 अजय कुमार
3.C 1740 विजय कुंडू

थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह

R,,,,,,,,,,,