उझानी बदायूं 27 सितंबर। कछला चोराहे पर एक दिव्यांग को पत्नी सहित मारपीट में घायल करने में एक युवक को नामजद कराते हुए रिपोर्ट दर्ज। कछला के वार्ड 5, की निवासिनी ममता पत्नी हिमिन्द ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि कछला चोराहे का निवासी टिंकू पुत्र सुनहरी लाल ने दो दिन पहले मुझे व मेरे दिव्यांग पति को मारपीट कर घायल कर दिया । ममता ने बताया कि टिंकू दबंग प्रवत्ति का आदमी है वह पहले भी कई बार मेरे पति से मारपीट कर चुका है। कोतवाली पुलिस ने दोनों का मेडिकल चेकअप कराने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करदी है। राजेश वार्ष्णेय एम के
Related Articles
आर के एम अकादमी और लिमरा मेडिकल केयर की ओर से साद इंटरप्राइजेज में जुडो-कराटे और ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
February 24, 2025