*शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों एवं रेलवे स्टेशन बदायूं पर बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण एवं बाल विवाह उन्मूलन पर संवेदीकरण कार्यक्रम व शपथ*
आज दिनांक 26 सितंबर 2023 को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन(यू.एस.)दिल्ली के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट ”न्याय तक पहुंच” को संचालित करने वाली संस्था काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान बदायूं के जिला प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव शंखधार,काउंसलर कु.आरती सक्सेना एवं वॉलिंटियर पवन, अभिषेक,राजीव, रोहित ने शहर के प्रमुख स्थानों गांधी ग्राउंड,लावेला चौराहा,रोडवेज बस स्टैंड,प्राइवेट बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन बदायूं पर बाल व्यापार, बाल श्रम, बाल यौन शोषण एवं बाल विवाह उन्मूलन हेतु एक सर्च अभियान चलाकर रेलवे स्टेशन बदायूं पर आर पी एफ, जी आर पी एफ के प्रभारी एवं समस्त स्टाफ व उपस्थित लोगों के साथ बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह एवं बाल यौन शोषण मुद्दों पर संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोगों को बताया गया कि अगर आप कहीं भी बाल श्रम करते बच्चों को या किसी संदिग्ध व्यक्ति के साथ बच्चे को देखें तो तुरंत जी आर पी एफ, आर पी एफ की हेल्पलाइन 139, 112,1098,1090,180010 27222 या पंपलेट में दिए गए हमारे नंबरों पर कॉल कर सूचना, शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।साथ ही उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी कि बाल श्रम,बाल तस्करी,बाल यौन शोषण,बाल विवाह करना या करवाना गंभीर,संज्ञेय अपराध है। अतः उपरोक्त कर्त्य करने व करवाने वाले व्यक्तियों के पर सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई होकर जेल व जुर्माना हो सकता है।इसी क्रम में जी.आर. पी.एफ. प्रभारी नरेश कुमार जी ने कहा कि आप सभी लोगों को ध्यान रखना है, सतर्क रहना है कि अगर कहीं भी इस तरह का कोई भी बच्चा आपको मिलता है तो तुरंत बताये गये संबंधित नंबरों पर फोन कर बच्चे की जानकारी देकर मदद कर सकते हैं।ट्रेन या स्टेशन पर बच्चों से संबंधित कोई भी समस्या होने पर आप हमारी रेलवे हेल्पलाइन नंबरों 139 अथवा बच्चों संबंधित हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत कर सकते है अतः आप सभी से अनुरोध है कि आप लोग इस तरह के बच्चे देखे तो तुरंत संबंधित 112,1098,1090,18001027222आदि नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। आपके एक कॉल से किसी बच्चे का भविष्य अंधकार में होने से बच सकता है। उक्त जानकारी देने के उपरांत काउंसलर द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को शपथ कराई गई। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में समस्त जी आर पी एफ, आर पी,एफ प्रभारी,स्टाफ एवं वॉलिंटियर पवन,अभिषेक व राजीव रमौजूद रहे।