10:44 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

मायका पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया

थाना इस्लामनर क्षेत्र के गांव पिनौनी गांव में विवाहिता ने घर में फांसी का फंदा लगाया, मायका पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया

जनपद संभल के थाना रजपुरा करकौरा गांव निवासी अफसर अली ने अपनी बेटी शबनम की शादी शहजाद के बेटे रईस से थाना इस्लामनगर के पिनौनी गांव में मुस्लिम रीति रिवाज से की थी तो शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और पति शराब पीकर उसको पीटता था तो शबनम के पिता ने अफसर अली ने रईस को समझा बुझाकर झगड़ा शांत कराया और भैंस भी दी थी।

मगर पति कुछ दिन बाद बाइक मांगने लगा।
मगर कुछ मजबूरी के कारण शबनम का पिता बाइक नहीं दे।
मायके वालों का ने बताया कि ससुराल वालों ने इस्लामनगर थाना क्षेत्र पिनौनी गांव में उसकी हत्या कर घर में ही फांसी के फंदे पर लटका दिया।
मायके वालों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया।

वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
विवाहिता के तीन बच्चे हैं।
फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सौरभ शंखधार