थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव अन्नी में शराब के नशे में एक युवक ने अपनी पत्नी व अपने बेटे को कुल्हाड़ी मार कर घायल किया
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव अन्नी निवासी आरोपी गोवर धन ने अपने बेटे देवेश उम्र 22पुत्र गोवर धन व अपनी पत्नी गुड्डो 45 पत्नी गोवरधन ने शाम सात बजे करीब अपने घर पर कुल्हाड़ी मार घायल कर दिया।
दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
वहीं थाना पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।
आरोपी की पत्नी गुड्डडो देवी ने बताया कि हमारे पति आये दिन शराब के नशे में मेरे बच्चों व मुझे मारने की धमकी देते हैं और शराब के नशे में घर का समान भी फेंकते हैं।
सौरभ शंखधार