10:47 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

नैथुआ में लगे शिविर में चार निकले डेंगू के मरीज

नैथुआ में लगे शिविर में चार निकले डेंगू के मरीज

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव नैथुआ स्थित प्राथमिक स्कूल पर आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 216 लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 62 लोगों को बुखार पाया गया। जिसमें 53 लोगों की डेंगू की जांच की गई। जिसमें चार लोग डेंगू पॉजिटिव पाए। जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया। सहसवान सीएचसी एसओआईसी डा. प्रशांत त्यागी ने बताया संदिग्ध बुखार के मरीजों का एलिजा और डेंगू के लिए सैंपल लेकर जांच के को भेजे गए। ज्ञात रहे पिछले दो दिन पहले गांव में दो लोगों की डेंगू बुखार के चपेट में आकर मौत हो गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज गांव में शिविर लगाया। शिविर का सीएमओ प्रदीप कुमार वाष्र्णेय ने निरीक्षण किया। इस मौके पर डॉ प्रीती माहेश्वरी,अजीम, अरविंद पाठक आदि मौजूद रहे।