1:07 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या, एसएसपी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण

थाना फैज़गंज बेहटा क्षेत्र के गांव किशनपुर में घर पर सो रहे बुजुर्ग को चार लोगों ने गोली मारकर हत्या की

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के किशनपुर गांव में 60 वर्षीय राक्षपाल पुत्र हीरालाल रात को अपने घर पर सो रहे थे आरोप है कि
गांव के बाबूराम, कपूरी, नन्हे, विनेश ने गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए परिजनों ने बताया कि 2 साल से उनकी उनसे पुरानी रंजिश चल रही है परिजनों के अनुसार 2 साल पहले बाबूराम ने राक्षपाल की रात में भैंस चोरी की थी तो मौके पर ही बाबूराम को पड़कर चप्पलों से पीटा था। जिसकी खुदंक बाबूराम व उसका परिवार मानता रहा तो इसी की रंजिश के चलते रक्षपाल के भाई महेंद्र को बाबूराम व उसके परिवार वालों ने लाठी डंडों से पीटा था।

जिसका मुकद्दमा न्यायालय में विचाराधीन है तो इसी की रंजिश को मानते हुए देर रात बाबूराम व उसके दो भाई व भतीजे ने रक्षपाल के सीने में गोली की बौछार करके मौत के घाट उतार दिया।

बाबूराम गांव का दबंग राशन डीलर है।

इस पर कई मुकद्दमें दर्ज हैं। उधर रक्षपाल की शादी नहीं हुई थी। वह अपने भाई महेंद्र व भतीजों के साथ रहते थे।
फिल्हाल इस मामले में पुलिस ने रक्षपाल के शव को कब्जे में लेकर शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया है।

डॉ0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा थाना थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किशनपुर में हुई हत्या की घटना के सम्बन्ध में घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना का शीघ्र अनावरण व संलिप्त अपराधियों गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

सौरभ शंखधार