।
भारत स्काउट एंड गाइड नई दिल्ली द्वारा रायवाला हरिद्वार में आयोजित नेशनल लेवल योग इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग कोर्स में कंचन सक्सेना को योग प्रशिक्षक के रूप चयनित किया गया है। यह राष्ट्रीय शिविर लीलाबेरी प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र, नॉर्थन रेलवे , रायवाला हरिद्वार में 26 से 30 सितंबर को आयोजित होगा। राष्ट्रीय शिविर में देश के सभी राज्यों से 100 प्रतिभागी भाग लेंगे। आप बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर कार्यरत् हैं तथा जिला योग एसोसिएशन बदायूं की सचिव हैं। उनकी इस उपलब्धि पर अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ राजन मेंदीरत्ता जी, महा सचिव मधुकर मिश्रा जी,उपाध्यक्ष एम पी सिंह, सुरेंद्र सिंह उझानी, गिरिधारी सिंह राठौर , कमलेश ज्ञानी म्याऊं , मनाली सक्सेना आदि ने शुभकामनाएं दी।