7:33 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

तेज बरसात के कारण खेतों में खड़ी धान की फसल को भारी नुकसान

सिलहरी
शनिवार को प्रातः के समय हुई तेज बरसात के कारण खेतों में खड़ी किसान की धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है वही बाबट,सिलहरी ,दहेमी , भरकुईयां आदि गांव के किसानों ने सरकार से बरसात में जमीन पर गिरकर नष्ट हुई धान की फसल का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है